Rahul Gandhi in Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड बहुमत आने के बाद शुक्रवार को नीतीश सरकार के विभागों का बंटवारा भी हो गया. जहां एनडीए खेमा जीत के जश्न और सरकार बनने की खुशी में डूबा हुआ है, वहीं दूसरी ओर महागठबंधन की पार्टियों के नेता और कार्यकर्ताओं के चेहरों पर हताशा नजर आ रही है. विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने भी महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करके वोट मांगे थे. लेकिन उनकी रैलियों का कुछ फायदा चुनाव में महागठबंधन को नहीं मिला.
7 जिलों की 51 विधानसभा में उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया था. राहुल गांधी ने 7 जिलों 51 विधानसभा में उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे थे. इस दौरान उन्होंने 13 सभाएं की. लेकिन इन 51 विधानसभा में से कांग्रेस के सिर्फ 4 प्रत्याशी ही जीते. कांग्रेस का स्ट्राइक रेट यहां पर 8 फीसदी ही रहा.
बेगूसराय में मछली पकड़ते नजर आए थे राहुल
चुनाव के दौरान नेताओं के अलग-अलग रंग और रूप देखने को मिलते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी का भी अलग अंदाज देखने को मिला था. चुनाव के समय राहुल गांधी बेगूसराय में रैली करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने तालाब में लोगों को मछली पकड़े देखा तो वो खुद भी तालाब में कूद पड़े. ये देखकर लोग भी हैरान रह गए. राहुल गांधी के साथ कन्हैया कुमार और वीआपी चीफ मुकेश साहनी भी मौजूद थे. वहीं घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
नीतीश की नई सरकार के विभागों का हुआ बंटवारा
बिहार चुनाव में प्रचंड जीत वाली एनडीए में नीतीश कुमार की नई सरकार के विभागों का शुक्रवार को बंटवारा हो गया. पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि नीतीश कुमार गृह विभाग नहीं संभालेंगे. इस बार बिहार में गृह मंत्रालय सम्राट चौधरी को दिया गया है. अब पूरी कानून व्यवस्था का जिम्मा सम्राट चौधरी के हाथों में होगा. पुलिस विभाग अब सम्राट चौधरी को रिपोर्ट करेगा.




