नई दिल्ली । भारत की प्रमुख विमानन कंपनी एयर इंडिया आने वाले वर्षों में बड़े स्तर पर अपने बेड़े का विस्तार और अपग्रेड करने जा रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि 2026 के अंत तक 26 नए विमान बेड़े में शामिल किए जाएंगे, जिससे अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं की गुणवत्ता और क्षमता में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी होगी। एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन ने सोमवार को यह जानकारी दी।
विल्सन ने बताया कि एयर इंडिया समूह 2026 के अंत तक कुल 26 नए विमानों को शामिल करने की तैयारी कर रहा है। इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय संचालन को अधिक आधुनिक और प्रतिस्पर्धी बनाना है। कंपनी का लक्ष्य है कि 2026 तक 81% अंतरराष्ट्रीय उड़ानें उन्नत विमानों से संचालित की जाएं।
सीईओ के अनुसार आने वाले वर्ष में उड़ान क्षमता लगभग समान रहेगी, क्योंकि नए विमान शामिल होंगे। साथ ही कुछ पुराने पट्टे वाले विमान लौटाए भी जाएंगे और कई विमान रेट्रोफिट (अपग्रेड) प्रक्रिया में रहेंगे। उन्होंने बताया कि 2026 में एयर इंडिया के बेड़े में कम संख्या में बोइंग 777 रहेंगे, क्योंकि कई लीज पर लिए गए विमान वापस किए जा रहे हैं और तीन पुराने विमान हटाए जा रहे हैं।




