58 लाख वोटर्स लिस्ट से हटे, जानें आखिर क्यों लिया गया इतना बड़ा फैसला - indiannewsportal

Recent News

Copyright © 2024 Blaze themes. All Right Reserved.

58 लाख वोटर्स लिस्ट से हटे, जानें आखिर क्यों लिया गया इतना बड़ा फैसला

indiannewsportal.com

Share It:

Table of Content


Bengal Draft Voter List: पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने मंगलवार सुबह एक अहम कदम उठाते हुए 2026 की ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल जारी कर दी है. इसके साथ ही आयोग ने उन मतदाताओं की सूची भी अपनी वेबसाइट पर अपलोड की है, जिनके नाम इस ड्राफ्ट सूची से हटा दिए गए हैं. ये सभी नाम 2025 की मतदाता सूची में शामिल थे, लेकिन अब सत्यापन प्रक्रिया के बाद इन्हें बाहर कर दिया गया है.

एसआईआर 2026 के तहत की गई कार्रवाई
चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) 2026 के तहत की है. आयोग से जुड़े सूत्रों के अनुसार, करीब 58 लाख से अधिक SIR फॉर्म ‘अनकलेक्टेबल’ पाए गए, यानी या तो ये फॉर्म जमा नहीं हो सके या फिर संबंधित मतदाताओं का सत्यापन नहीं किया जा सका. इसी आधार पर बड़ी संख्या में नाम ड्राफ्ट रोल से हटाए गए हैं.

नाम हटाने के पीछे चुनाव आयोग ने बताया कारण
आयोग का कहना है कि हटाए गए नामों के पीछे कई कारण सामने आए हैं. कई मतदाता अपने दर्ज पते पर नहीं मिले, कुछ लोग स्थायी रूप से दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके हैं, जबकि कुछ मामलों में मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है. इसके अलावा, कई नाम एक से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में डुप्लीकेट पाए गए. मतदाता सूची को सटीक और पारदर्शी बनाने के लिए यह प्रक्रिया जरूरी बताई जा रही है.

ड्राफ्ट वोटर लिस्‍ट में जांचे अपना नाम
चूंकि लाखों नाम हटाए गए हैं, ऐसे में हर मतदाता के लिए यह जरूरी हो गया है कि वह अपना नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में जरूर जांचे. यह प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से की जा सकती है. ऑनलाइन जांच के लिए चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट eci.gov.in या पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट ceowestbengal.nic.in पर जाकर ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल देखी जा सकती है.

इसके अलावा voters.eci.gov.in पोर्टल पर जाकर ‘Search Your Name in Voter List’ विकल्प के जरिए EPIC नंबर या नाम, जिला और विधानसभा क्षेत्र की जानकारी डालकर नाम खोजा जा सकता है. ceowestbengal.nic.in वेबसाइट पर विधानसभा क्षेत्र के अनुसार पीडीएफ डाउनलोड कर भी नाम की पुष्टि की जा सकती है. वहीं हटाए गए नामों की अलग सूची ceowestbengal.wb.gov.in/asd_sir पर उपलब्ध है, जहां EPIC नंबर या विधानसभा विवरण डालकर यह देखा जा सकता है कि नाम सूची से हटाया गया है या नहीं.

स्‍मार्टफोन में ऐप भी एक आसान विकल्‍प
स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ECINET मोबाइल ऐप भी एक आसान विकल्प है. गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर ‘Search Your Name in Voter List’ विकल्प के जरिए कुछ ही सेकंड में जानकारी प्राप्त की जा सकती है. अगर किसी कारणवश ऑनलाइन जांच संभव न हो, तो संबंधित इलाके के बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) या राजनीतिक दलों के बूथ लेवल असिस्टेंट (BLA) से संपर्क कर भी ड्राफ्ट रोल में नाम की स्थिति पता की जा सकती है.

16 दिसंबर से वोटर को आपत्ति दर्ज करने का मौका
अगर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम नहीं मिलता है या गलती से हटा दिया गया है, तो मतदाताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है. चुनाव आयोग ने 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक दावा और आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया है. इसके लिए फॉर्म 6 भरना होगा और उसके साथ Annexure-IV डिक्लेरेशन फॉर्म तथा जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र या पुराने चुनावी दस्तावेज जमा करने होंगे. यह आवेदन BLO के पास या ऑनलाइन voters.eci.gov.in और E-NET ऐप के जरिए किया जा सकता है. इसके बाद आयोग सुनवाई करेगा और सही पाए जाने पर नाम दोबारा जोड़ दिया जाएगा.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की 294 सीटों वाली विधानसभा का कार्यकाल मई 2026 में समाप्त हो रहा है. ऐसे में मार्च या अप्रैल 2026 में विधानसभा चुनाव कराए जाने की संभावना है. मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर की गई इस सफाई को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज है, क्योंकि इसका सीधा असर आगामी चुनावों पर पड़ सकता है. चुनाव आयोग का कहना है कि यह कदम फर्जी और गैर-मौजूद मतदाताओं को हटाकर निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है.

Tags :

Grid News

Latest Post

Find Us on Youtube

is not relation with any media house or any media company tv channel its independent website provide latest news and review content.

Latest News

Most Popular