भोपाल के शारिक मछली मामले में पीएमओ का हस्तक्षेप, गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी को सौंपी गई शिकायत - indiannewsportal

Recent News

Copyright © 2024 Blaze themes. All Right Reserved.

भोपाल के शारिक मछली मामले में पीएमओ का हस्तक्षेप, गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी को सौंपी गई शिकायत

indiannewsportal.com

Share It:

Table of Content


शिकायतकर्ता अभिषेक जैन साइकिल से तय कर चुके हैं हजार किलोमीटर का सफर, ड्रग्स तस्करी, अवैध हथियार और सरकारी जमीन कब्जे के लगाए गंभीर आरोप 

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से जुड़े बहुचर्चित शारिक मछली मामले में अब प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने संज्ञान ले लिया है। शिकायतकर्ता अभिषेक जैन द्वारा की गई शिकायत को पीएमओ ने गृह मंत्रालय से जुड़े संयुक्त सचिव स्तर के वरिष्ठ अधिकारी को सौंप दिया है। इस घटनाक्रम के बाद मामले की गंभीरता और बढ़ गई है तथा केंद्रीय स्तर पर निष्पक्ष जांच की उम्मीद जगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएमओ ने यह शिकायत गृह मामलों से संबंधित संयुक्त सचिव डॉ. आर.के. मित्रा को अग्रेषित की है। माना जा रहा है कि प्राथमिक जांच और तथ्यों के परीक्षण के बाद गृह मंत्रालय द्वारा आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ab7c651e a075 4497 8f5d 62c59f6d02c7bd23b0c4 f8f3 40a7 a8df 853464e45580

शिकायतकर्ता अभिषेक जैन ने इस मामले को उजागर करने के लिए कड़ाके की ठंड में भोपाल से नई दिल्ली तक साइकिल से लगभग एक हजार किलोमीटर की यात्रा की है। उनका कहना है कि दिल्ली पहुंचने के बाद भी उन्हें न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। कभी मंदिर, कभी गुरुद्वारे और कभी सड़कों पर रात गुजारने को वे मजबूर हैं।अभिषेक जैन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि शारिक मछली और उसके परिजनों पर ड्रग्स तस्करी, अवैध हथियार रखने, सरकारी जमीन और तालाबों पर कब्जा करने सहित कई गंभीर आपराधिक गतिविधियों के आरोप पहले से ही लगते रहे हैं। इसके बावजूद स्थानीय स्तर पर प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई।

Capture 468dc6d4d7 2065 4c5c a0a3 fa9da6e09d63

शिकायतकर्ता का यह भी कहना है कि सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ तस्वीरें वायरल होने के बावजूद संबंधित एजेंसियों ने आंखें मूंदे रखीं। स्थानीय लोग जब खुलकर गंभीर आरोप और तथ्य सामने ला रहे हैं, तब भी जांच एजेंसियों की निष्क्रियता कई सवाल खड़े करती है। अब प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि मामले की निष्पक्ष और गहन जांच होगी तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। केंद्रीय स्तर से हस्तक्षेप के बाद यह प्रकरण एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।

Tags :

Grid News

Latest Post

Find Us on Youtube

is not relation with any media house or any media company tv channel its independent website provide latest news and review content.

Latest News

Most Popular