OnePlus Turbo 6 सीरीज लॉन्च…जानें उस फीचर के बारे में जिसने iPhone और Samsung की उड़ाई नींद - indiannewsportal

Recent News

Copyright © 2024 Blaze themes. All Right Reserved.

OnePlus Turbo 6 सीरीज लॉन्च…जानें उस फीचर के बारे में जिसने iPhone और Samsung की उड़ाई नींद

indiannewsportal.com

Share It:

Table of Content


OnePlus ने चीन में अपनी नई OnePlus Turbo 6 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में OnePlus Turbo 6 और OnePlus Turbo 6V स्मार्टफोन शामिल हैं। दोनों फोन्स की सबसे बड़ी खासियत इनकी 9000mAh की विशाल बैटरी है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल का भरोसा देती है।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस में बड़ा फर्क

OnePlus Turbo 6 में लेटेस्ट Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जो हाई-एंड परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। वहीं, Turbo 6V में Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर मिलता है, जो मिड-रेंज सेगमेंट में दमदार विकल्प माना जा रहा है। दोनों ही फोन्स रोजमर्रा के साथ-साथ हैवी यूज के लिए तैयार किए गए हैं।

डिस्प्ले, सॉफ्टवेयर और चार्जिंग फीचर्स

OnePlus Turbo 6 Series के दोनों स्मार्टफोन्स में 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। ये फोन Android 16 पर आधारित ColorOS 16 पर चलते हैं। चार्जिंग के लिए 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर्स और USB Type-C पोर्ट भी मौजूद हैं।

पानी और धूल से मजबूत सुरक्षा

दोनों स्मार्टफोन्स IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग के साथ आते हैं। इसका मतलब है कि फोन पानी, धूल और कठिन परिस्थितियों में भी बेहतर सुरक्षा प्रदान करते हैं।

कैमरा और कीमत की जानकारी

कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। कीमत की बात करें तो OnePlus Turbo 6 की शुरुआती कीमत 2099 युआन (करीब 27,000 रुपये) है, जबकि टॉप वेरिएंट 2899 युआन (लगभग 37,000 रुपये) तक जाता है। वहीं, Turbo 6V का बेस वेरिएंट 1699 युआन (करीब 21,000 रुपये) में उपलब्ध है।

Tags :

Grid News

Latest Post

Find Us on Youtube

is not relation with any media house or any media company tv channel its independent website provide latest news and review content.

Latest News

Most Popular