स्वर्गीय श्री जितेन्द्र जी राव प्रधान की पुण्य स्मृति में, उनके पिता श्री इंद्र भान जी प्रधान {ढाढोता वाले} द्वारा दिनांक 2 अगस्त 2010 को सप्रेम भेंट स्वरूप “जल कुटीर फ्रीजर” प्रदान किया गया।
इस फ्रीजर की स्थापना का उद्देश्य महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, किशनगढ़ (अजमेर ज़िला) में अध्ययनरत बच्चों के लिए गर्मी के मौसम में ठंडे पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराना था। बच्चों को स्कूल में ठंडा पानी उपलब्ध हो सके, इसके लिए धूप में भी शीतल जल की व्यवस्था हेतु यह फ्रीजर भेंट किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ अशोक जी राव के कर-कमलों द्वारा किया गया।
स्वागतकर्ता: कमल राव, सूरजमल जी माली, राजू जी माली, राकेश राव,सोनू जी राव, यस राव एवं अभिनंदन राव।
इस पुनीत कार्य के समय हिंदू धर्म योद्धा श्री गणेश शेखावत (राजस्थान) की गरिमामयी उपस्थिति भी रही।