SP ऑफिस के सामने दिनदहाड़े युवती का अपहरण - indiannewsportal

Recent News

Copyright © 2024 Blaze themes. All Right Reserved.

SP ऑफिस के सामने दिनदहाड़े युवती का अपहरण

indiannewsportal.com

Share It:

Table of Content


भीलवाड़ा।  राजस्थान के भीलवाड़ा शहर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो कानून व्यवस्था पर कड़े सवाल खड़ा करता है. एसपी ऑफिस के ठीक सामने से ब्लैक स्कॉर्पियो में आए लोगों ने एक युवती को जबरन उठाकर अपनी गाड़ी में डालकर रफूचक्कर हो गए. इस दौरान पुलिसकर्मियों और मौजूद लोगों द्वारा रोकने का भी प्रयास किया लेकिन वाहन चालक नहीं रुके, भाग निकले. युवती अपने प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहती थी, उसके अपने घर से जान का खतरा महसूस हो रहा था. इसकी शिकायत करने वह एसपी कार्यालय गई थी. इसी दौरान यह घटना हुई. जानकारी के अनुसार युवती अपने प्रेमी के साथ काफी समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रहती थी लेकिन अभी हाल ही में उसने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली. शादी करने के बाद उसे अपने ही मायके पक्ष के लोगों से डर लगने लगा. किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो इसके लिए उसने एसपी ऑफिस पहुंचकर आवेदन करने का विचार किया. बुधवार को हाथ में शपथ पत्र लिए वह एसपी कार्यालय पहुंची ही थी, कि घर वालों का पता चल गया. घर वाले भी एसपी ऑफिस पहुंच गए. युवती को कुछ पता चल पाता कि इससे पहले एसपी ऑफिस से बाहर निकलते समय घर वालों ने काली स्कॉर्पियो के अंदर डाल दिया।

फिल्मी सीन का दिखा नजारा

यह नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. मौके पर मौजूद लोग देखकर दंग रह गए. कुछ लोग तो इधर-उधर भागते नजर आए तो कुछ ने युवती को बचाने का प्रयास किया लेकिन इस दौरान गाड़ी नहीं रुकी. युवती को लेकर उसके मायके पक्ष के लोग फरार हो गए. मामला एसपी ऑफिस के पास का था और वीडियो भी सामने आ गया तो पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए नाकाबंदी कराकर गाड़ी समेत युवती को डिटेन कर लिया है. साथ ही इसमें शामिल आरोपियों को भी हिरासत में लिया है. पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

युवती के घर वाले प्रेमी के साथ लव मैरिज करने की वजह से नाराज चल रहे थे. युवती के अनुसार कई बार धमकियां भी दी. इसलिए खतरे को भांपते हुए कोर्ट मैरिज करने के बाद युवती पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाने एसपी ऑफिस गई थी. जब यह घटना हुई तो मौके पर मौजूद विशेष शाखा (डीएसबी) के एएसआई प्रताप सिंह मौजूद रहे. उन्होंने गाड़ी के आगे खड़े होकर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने गाड़ी नहीं रोकी. बल्कि कुचलने का प्रयास किया गया. इस दौरान उनका मोबाइल फोन सड़क पर गिरकर टूट गया. गनीमत रही कि वे बाल-बाल बच गए।

Tags :

Grid News

Latest Post

Find Us on Youtube

is not relation with any media house or any media company tv channel its independent website provide latest news and review content.

Latest News

Most Popular